Today Breaking News

गाजीपुर: शिवशक्ति स्कूल प्रथम व लालसा ने हासिल किया द्वितीय स्थान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जंगीपुर के शिवशक्ति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ज्यादातर सवालों का सही जवाब देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे द्वितीय व गाजीपुर स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागीय अन्य स्कूल मेजबान वेद इंटरनेशनल स्कूल, डहराकला स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल, डहन स्थित सनबीम व‌र्ल्ड स्कूल व जमानियां स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अव्वल आने वाले विद्यालयों के बच्चों व प्रधानाचार्यों को मुख्य अतिथि एआरटीओ राम सिंह व विशिष्ट अतिथि कोतवाल श्यामजी यादव द्वारा ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बीच-बीच में वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने सराहा। प्रतियोगिता में मेजबान समेत जिले के छह विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।


कृष्ण सुदामा की दोस्ती पर आधारित अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो कि दर पर सुदामा गरीब आ गया है गीत पर प्रस्तुत नाटक से सभी लोग भावविभोर हो गए। क्विज प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही। पहले सामान्य ज्ञान के अलावा गणित, विज्ञान से जुड़े हुए वैकल्पिक प्रश्न किए गए। साथ ही आडियो व वीडियो राउंड में आवाज सुनाकर व विडियो दिखाकर प्रश्न किए गए जिसका प्रतिभागी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बर्जर बजाने के बाद जवाब दिया। बर्जर पहले किसने बताया इसका चयन ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव अमित कुमार सिंह ने किया। प्रश्न वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी पंकज श्रीवास्तव व शिक्षक चंद्रशेखर सिंह द्वारा किया जा रहा था। कुछ ऐसे प्रश्न थे जिनका जवाब बच्चे न दे पाएं तो दर्शकों ने उसका जवाब दिया। सही जवाब देने वाले दर्शक अनूप जायसवाल आदि को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण से पहले विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव व सह निदेशक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। एआरटीओ ने कहा कि जिले में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता काबिले तारीफ है। वेद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिसपल ऋचा श्रीवास्तव, अमित सिंह, विनीत जायसवाल, गोपेश पांडेय, नीतेश उर्फ भोनू सिंह, अनिल उर्फ मेघू सिंह, मनिहारी के पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद कन्नौजिया, भाजपा नेता सनेउल्लाह उर्फ शन्ने, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर आदि थे।


प्रबंधक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक निदेशक अजय यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। प्रतिभाग करने वाले छात्र उत्कर्ष यादव, अंशुमान सिंह, आंचल यादव, अपूर्व यादव को उन्होंने मंगलवार को विद्यालय में सम्मानित किया। प्रधानाचार्य वीएस यादव, शिक्षक गोपाल सेन, रवि कुशवाहा, मनोज राम, अंकित यादव, सुनील पटेल आदि थे।

'