Today Breaking News

गाजीपुर: एनएसएस से मिलती है परसेवा की प्रेरणा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ‘मुझको नहीं तुमको के सिद्धांत वाक्य को आत्मसात करने की प्रेरणा देने वाले रासेयो के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन मंगलवार को भी शिविरार्थियों ने मलीन बस्तियों में साफ-सफाई व जनजागरण किया। कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में जन सामान्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पर्यावरण के साथ ही समसामयिक मुद्दों के प्रति आगाह किया।

केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी-शादियाबाद के शिविरार्थियों ने पौधरोपण, योगाभ्यास, श्रमदान व जनजागरण का कार्य किया। प्रबंधक सुरेन्द्र यादव, उप निदेशक उपेन्द्र यादव, डा. घनश्याम विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, बाबूलाल यादव, धर्मेंद्र कुमार, दीपमाला, पूनम, नागेन्द्र, पंकज आदि मौजूद रहे। समता पीजी कालेज में चल रहे शिविर के दौरान बौद्धिक सभा में प्रबंधक सभाजीत सिंह, प्राचार्य डा. रणजीत सिंह, तीनों इकाई कार्यक्रम अधिकारी डा. रणजीत सिंह, डा. सुरेन्द्र यादव, डा. चन्द्रभान यादव के साथ ही डा. पीयूष वर्मा, डा. राजदेव यादव, डा. जेएम झा, जेपी यादव, अभिषेक यदुवंशी, चन्दन यादव, डा. बृजेन्द्र सिंह, अभय राय, अरुण यादव ने इसके लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। 


श्िविरार्थी रविकांत, विनय, सबीना, नंदिता, खुशी, राजेश्वर गोपाल, अमित, किरन, बंदना, आरती, कामिनी राय, पूजा, जानकी, प्रियंका, अंतिमा, हेमंत आदि मलीन बस्ती हरदिया, खुटहीं, मजुईं और डोरा में सेवा, श्रमदान व जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। उधर श्रीबालकृष्ण यति कन्या पीजी कालेज हथियाराम के शिविर में प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. अमिता दूबे समेत शिक्षिकाओं ने इसकी उपादेयता बतायी। इस मौके पर रागिनी सिंह, संजना, प्रियंका राजभर, संजू यादव, वंदना, ममता, निशा, खुशबू, छाया, सरिता, नेहा, दीपांजलि, तरुण पूजा, साक्षी, सलोनी, पूनम, अंजना आदि रही। 

उधर कृष्ण सुदामा पीजी कालेज के बौद्धिक सभा में मैनेजिंग डायरेक्टर डा. विजय कुमार यादव, उप निदेशक धर्मेंद्र यादव, प्राचार्य डा. जेएस यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा. आशुतोष दूबे, सुशीला यादव, लल्लन प्रसाद, श्वेता पाण्डेय, हरिशंकर मिश्रा, सुरेश यादव, पन्नालाल यादव, शिवकुमार, सद्दाम हुसैन आदि ने शिविर की जानकारी को आत्मसात करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सलाह दी। 

तीन इकाई में शमिल शिविरार्थियों ने चौथे दिन सेवा-श्रमदान का कार्य किया। इसी क्रम में बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह द्वारा उद्घाटित शिविर के बौद्धिक सभा में डा. विनोद कुमार सिंह, गरिमा सिंह, शिवा चौहान, वीणा पाण्डेय आदि मौजूद रहे। अगले क्रम में बाबा गजाधर दास कन्या पीजी कालेज आतमपुर छपरा के शिविर में प्रबंधक विवेक यादव, प्राचार्य डा. सरोज, कार्यक्रम अधिकारी डा. रचना आनन्द, मन्नूलाल यादव, पूजा, मनीषा, महिमा, प्रियंका, नेहा, आंचल, नीतू आदि रहे।

'