गाजीपुर: नदियां न केवल प्रेरणास्त्रोत बल्कि पवित्र एवं जीवनदायिनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में आने वाली गंगा यात्रा के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस क्रम में गुरुवार को नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में गंगा जागरूकता रैली निकाली गयी। इसमें राजकीय बालिका व आदर्श इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया। रैली महुआबाग से शुरू होकर कलेक्टर घाट पहुंची, फिर वहां से जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम प्रभास कुमार और सरिता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर गोलाघाट के लिए रवाना किया, जहां उसका समापन हो गया। सरिता अग्रवाल ने कहा कि नदियां न केवल हमारी प्रेरणास्त्रोत होती हैं वरन मनुष्य के लिए पवित्र एवं जीवनदायिनी भी हैं।
गंगा को स्वच्छ, निर्मल, प्रेरणादायक बनाने व उन्हें अपने मूल स्वरूप में लाने की ²ष्टि से आमजन में जन जागरुकता फैलाने के लिए यह रैली निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को शाम पांच बजे लंका मैदान में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया है। इसके बाद शाम छह बजे से कलेक्टर घाट पर गंगा आरती होगी। अगले दिन सुबह आठ बजे कलेक्टर घाट पर ही गंगा पूजन होगा। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बलिया के जयप्रकाश नगर स्थित महुली घाट से शुरू होने वाली गंगा यात्रा उसी दिन गाजीपुर आयेगी जो चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव होते कानपुर में जाकर समाप्त होगी, जिसमें सड़क मार्ग द्वारा कुल 624 किमी व जल मार्ग द्वारा 52 किमी की यात्रा होगी। रैली के दौरान विद्यार्थी लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में तख्तियां व अविरल गंगा, निर्मल गंगा और स्वच्छ गाजीपुर, सुंदर गाजीपुर के नारों को बुलंद करते चल रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम समन्वयक संत कुमार, सफाई निरीक्षक एहसान आलम, जेई रफीउल्लाह, भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, पवन सिंह डिपल आदि थे।