Today Breaking News

गाजीपुर: पद संभालने पर बढ़ जाती है जिम्मेदारी: जिला जज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद सिविल बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को बार परिसर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जनपद न्यायाधीश राघवेंद्र ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष परमानंद चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी गुप्ता व अमरजीत यादव, सचिव अवधेश कुमार श्रीवास्तव, सह सचिव राधेश्याम राय व कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह यादव ने शपथ ग्रहण किया।


जनपद न्यायाधीश ने कहा कि पद संभालने के बाद व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उनके कार्यकाल की प्रशंसा उस समय होती है जब वह अच्छा से बीत जाए। तन, मन व धन से काम करेंगे तो सब कुछ अच्छा से बीत जाएगा। पद संभालने के बाद पदाधिकारियों पर बहुत लोगों की निगाहें होती हैं। यहां के पदाधिकारियों ने संघ की गरिमा के साथ-साथ बार बेंच का सामंजस्य बनाए रखने की शपथ ली है। आज इस इलाके का गौरवशाली अतीत सुनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अधिवक्ताओं की ओर से रखे गए मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही स्वीपर को जिला मुख्यालय से यहां के लिए वापस कर देंगे। 


रिक्त न्यायालय के लिए बार प्रस्ताव बनाकर भेंजे ताकि उसे हम उच्च न्यायालय को भेजकर न्यायिक अधिकारी की तैनाती की कार्रवाई कराएं। मिडिएशन सेंटर की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के अधिवक्ताओं की सूची सालसा को भेजी गई है। वहां से जिन अधिवक्ताओं का नाम चयन होगा उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। वह ट्रेंड मिडिएटर हो जाएंगे। तब केंद्र यहां भी संचालित होने लगेगा। 


कैंटीन के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बातें कहीं। बताया कि अधिकारी आवास भी 15 फरवरी तक हैंडओवर होने की उम्मीद है। अधिवक्ता हरीश नारायण सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य दंडाधिकारी सुशील कुमार, वीरेंद्र नाथ सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, राजकिशोर अग्रवाल, चंद्रप्रकाश राय, कृष्णानंद राय, सुभाष चंद सिंह यादव, आरडी यादव, नारायण दास अग्रवाल, ललन राय ने विचार व्यक्त किया। समारोह में एडीजे सरोज कुमार, सिविल जज जूडि प्रदीप कुशवाहा, अमित कुमार व प्रशिक्षु शिवजी यादव, संतोष श्रीवास्तव, प्रभुनाथ राम आदि थे। अध्यक्षता राजेंद्र उपाध्याय व संचालन शेषनाथ राय ने किया।
'