गाजीपुर: भव्य परेड के साथ शान से लहराया तिरंगा, पुलिस लाइन में सैकड़ों गोलियां दाग कर दी गई सलामी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।पूरे जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर पुलिस लाइन में डीएम एसपी ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान पुलिस लाइन में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में आकर्षण बना रहा।इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने जिलाधिकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराकर सलामी ली। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर गाजीपुर में कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सभी अपने अपने तरीके से 26 जनवरी को मनाने में मसगूल नजर आये। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी द्वारा भव्य परेड की सलामी ली गईा गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के पुलिस विभाग द्वारा मनमोहक परेड का आयोजन किया गया। सैकडों गोलियां दागकर जवानों ने दी सलामी। गाजीपुर में गणतंत्र दिवस की विशेष धूम नजर आयी। गाजीपुर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस विभाग की ओर से आयोजित भव्य परेड और फायरिंग काफी आर्कषण का केन्द्र बनी रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए देशहित के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। वैसे गाजीपुर की गणतंत्र दिवस की परेड पूरे पूर्वांचल में मशहूर हैा