Today Breaking News

गाजीपुर: नवागत कप्तान ने संभाली जिले की कमान, बोले-...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नवागत कप्तान ने गाजीपुर की कमान संभाल ली है। झांसी से स्थानांतरित होकर गाजीपुर की कमान संभालने वाले आईपीएस डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। हमारी कोशिश रहेगी कि जनता को थानों के चक्कर न लगाने पड़े। महिलाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कप्तान ने साफ तौर पर अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं। मालूम हो कि डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह बहराइच के रहने वाले हैं। सन 1990 में पुलिस सेवा में भर्ती हुये डॉ0 ओम प्रकाश सिंह 2010 बैच के आईपीएस है और यूपी के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।


'