गाजीपुर: मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया जनपद का मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर गाजीपुर मार्शल आर्टस एकेडमी एवं लबी क्लब के कराटे खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय कराटे नेशनल चैंपियनशिप में तीन गोल्ड तथा तीन सिल्वर मेडल हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। सोमवार की सुबह दिल्ली से मगध एक्सप्रेस से स्टेशन पर पहुंचने पर परिजनों और खिलाड़ियों की सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्वांचल कराटे एसोसिएशन के महासचिव एवं कोच नागेंद्र यादव लबी ने बताया कि नई दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित रोहिणी मेट्रो वॉक में 18 से 19 जनवरी को कराटे नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई थी.
जिसमें कराटे में बारा निवासी वसीम खां ने 98 किलो भार वर्ग में गोल्ड और कुसी निवासी प्रिस यादव ने 64 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल झटका। इसी तरह ताइक्वांडो में निरहू का पूरा निवासी आदित्य गुप्ता ने 54 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, कटसिला चंदौली निवासी सतेंद्र गौतम ने 48 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, भक्सी गांव निवासी आकाश यादव 48 किलो भार वर्ग में सिल्वर तथा सरैला निवासी सुनील गुप्ता ने 62 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर परचम लहराया। स्वागत करने वालों में चेयरमैन अविनाश जायसवाल, पिटू यादव, दीपक यादव, बलिराम यादव, सुनील यादव, संजय गुप्ता, डा. शैलेंद्र चौहान, धीरेंद्र यादव आदि थे।