गाजीपुर: महिला मजदूरों से भरा पिकअप खेत में पलटा, 26 घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मगई नदी पुल के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप के खेत में पलटने से सवार 26 महिलाएं घायल हो गईं। सभी मजदूरी के लिए जा रहीं थीं। इससे चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए गोड़उर सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लट्ठूडीह, जयंनतिपुर व करकटपुर गांव की महिला मजदूरों को पिकअप लेकर भांवरकोल थाना क्षेत्र के मांचा व भुसहुला गांव जा रहा था। मंगई नदी पार करते ही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। जब-तक आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल 26 महिलाओं को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गोड़उर सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने मोनी, गंगाजल, जितनी, संगीता, अनीता, मंगरू, पूजा, सीता, सोनम, ज्योति, शोभा, सीता को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल जयंनतिपुर निवासी संगीता देवी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां वह अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
पेट पालने के लिए मजदूरी का कार्य करती हैं महिलाएं
भांवरकोल थाना क्षेत्र के मांचा व भुसहुला गांव के किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मिर्चा, टमाटर व मटर की खेती की जाती है। खेतों से इन सब्जियों को तोड़ने के लिए किसानों द्वारा करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से महिला मजदूरों को बुलाकर कार्य कराया जाता है। ऐसे में जहां किसान की सब्जी खराब होने से पूर्व बाजारों में चल जाती है वहीं महिला मजदूरों को अच्छी खासी मजदूरी भी मिल जाती है, जिससे उनके घर का खर्च चलता है।
बाल-बाल बची महिला मजदूर
चालक द्वारा पिकअप तेज चलाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। पीड़िताओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे व वाहन में फंसी सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा थी कि पिकअप चालक ने जहां संख्या से अधिक मजूदरों को भर रखा था वहीं पुल के बाद उसने रफ्तार बढ़ा दी, जिससे बड़ी दुर्घटना हुई। बस संयोग रहा कि सभी महिलाएं बाल-बाल बच गईं। सभी ईश्वर के प्रति कृतज्ञता जताते रहे।
अभी तक घायलों की ओर से चालक के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी गई है। वैसे चालक की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। सबकी हालत खतरे से बाहर है।- अशेषनाथ सिंह, थानाध्यक्ष।