गाजीपुर: गंगा यात्रा को लेकर साफ-सफाई के साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद पांच दिवसीय गंगा यात्रा का इलाके में स्वागत को लेकर गंगा किनारे बसे गांवों में साफ-सफाई के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर विभिन्न तरह के कार्य कराए जा रहे हैं। गंगा किनारे बसे गांव तिवारीपुर के पास गेट बनाकर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए ग्राम पंचायत में जगह-जगह वाल पेटिग कर काफी आकर्षक स्लोगन लिखा जा रहा है।
गंगा की गंदगी को दूर करने के उपाय को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है। ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश तिवारी व सचिव सूर्यभानु राय ने शुक्रवार को गांव में जगह-जगह लोगों को एकत्रित कर उन्हें शौचालयों का शत-प्रतिशत प्रयोग करने, गंगा के पानी में किसी तरह की गंदगी को न डालने आदि को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने का भी आह्वान किया। कहा कि अगर वायुमंडल प्रदूषण मुक्त रहेगा तभी हमारा भविष्य है।