Today Breaking News

गाजीपुर: नए वित्तीय वर्ष में बिना आधार नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में नए वित्तिय वर्ष 2020-21 में छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं का आधार नंबर वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन लिया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकोंं को आदेश जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों के पास आधार नबंर नहीं होगा वह अपना छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। अब छात्रवृत्ति आवेदन के लिए सभी छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड नंबर को होना अनिवार्य होगा। इस आधार नबंर को छात्र-छात्राओं के मोबाइल नंबर से लिंक किया जाएगा। 

आवेदन करने के बाद छात्र-छात्रा के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी। इस ओटीपी को भरने के बाद ही छात्र-छात्रा का आवेदन समिट हो पाएंगा। यदि आधार नंबर नहीं होगा तो वह किसी भी दशा में आवेदन नहीं कर पाएंगे। क्योंकि इस आधार नंबर के आन लाइन वेरिफिकेशन होने के बाद ही आन लाइन आवेदन की आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं से आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर से लिंक कराने के लिए निर्देश जारी कर दें। 


इसकी अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राओं को विस्तृत रुप से अलग से कक्ष लगाकर जानकारी दे व आवश्यकता अनुसार प्रचार-प्रसार करें। कहा कि जब छात्र-छात्राओं की ओर से आवेदन किया जाएगा तो उस समय आधार नबंर, छात्र का नाम, पिता व पति का नाम, लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के बाद आधार नबंर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आवेदन में भरने के बाद ही आवेदन आगे समिट किया जा सकेगा। जिन छात्रों के पास आधार न हो वह प्रत्येक दशा में अपना आधार कार्ड बनवा लें। जिन छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। वह अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करा ले। यदि अंक पत्र व प्रमाण पत्र में दिए गए नाम से आधार कार्ड पर दिए गए नाम अंतर है तो इसे जल्द संशोधित करा ले।

'