गाजीपुर: अस्पताल के समर्थन के लिए आगे आये हजारो जनपदवासी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले चल रहे 120 बेड के पुरूष अस्पताल को पुराने जिला अस्पताल में बनवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तीसरे व आखिरी दिन करीब 6200 लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया। हस्ताक्षर अभियान का समर्थन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ’शम्मी’ ने कहा कि केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जायज मांग के समर्थन में प्रमुख रूप से सिविल बार एसोसिएशन, सर्राफा व्यापार मण्डल, यू0पी0एम0एस0आर0ए0, आदि शक्ति सेवा संस्थान, रामलीला कमेटी, जमीयत-उल-राईन समाज, अ0भा0कायस्थ महासभा, व्यापार मण्डल गाजीपुर, के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दिया।
गाजीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के तीसरे व आखिरी दिन जनहित को देखते हुए सर्वदलीय लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में पहुँच कर समर्थन किया। उन्होंने बताया कि मौके पर समाजवादी पार्टी के जंगीपुर के विधायक डा. विरेन्द्र यादव ने कहा कि पुरा गाजीपुर जनपद मेडिकल सुविधा के अभाव को झेल रहा है गांव से लेकर शहर तक किसी भी अस्पताल में डाक्टर उपलब्ध नही है। जिसके चलते जनपद के लोगों को समय पर चिकित्सा सेवा न उपलब्ध होने से जान माल की भी हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि पुराने अस्पताल में नया 120 बेड का पुरूष अस्पताल बनाने के लिए विधानसभा में वो इस मुद्दे को उठायेंगे।
कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे ने भी हस्ताक्षर समिति को ये आश्वस्त किया कि वो अपने पार्टी स्तर से इस मामले को लेकर प्रशासन तथा जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करेंगे। तथा पुराने जिला अस्पताल में ही नये अस्पताल को बनाने का प्रयास किया जायेगा। सर्राफा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश वर्मा तथा संतोष वर्मा ने समस्त स्वर्णकार बंधुओं तथा व्यापारियों की ओर से इस लड़ाई में साथ देने को कहा।
मौके पर आज हस्ताक्षर अभियान के आखिरी दिन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चे लाल यादव, आलोक व अनिल, सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव, आमिर अली, डा0 समीर सिंह, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य निशान्त सिंह, व्यापारी नेता अबू फखर खाँ, राईनी समाज के अतीक अहमद राईनी आदि लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में पहुँच कर हस्ताक्षर किया व अपना समर्थन दिया। अन्त में जिलाध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने बताया कि कल सुबह 23-01-2020 को 11.00 बजे सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी महोदय को हस्ताक्षर की कापी व ज्ञापन सौंपेगे।