Today Breaking News

गाजीपुर: प्लास्टिक के बोरे में मिला अज्ञात युवती का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अज्ञात युवती का शव पलास्टिक के बोरे में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गंगा नदी किनारे प्‍लास्टिक के बोरे में लगभग 20 वर्षीया अज्ञात युवती का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही रेवतीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये और शव को बोरी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को युवती के शव को फोटो वाट्सएप व फेसबुक के माध्‍यम से पहचान करावा रही है। युवती की पहचान होने पर 9454400275, 9454403465 पर इसकी सूचना दें। पुलिस ने बताया कि युवती गुलाबी रंग का सूट, सलवार काला रंग व दूपट्टा नीले रंग का पहनी है।


'