गाजीपुर: नवागत एसपी से मिले ABVP कार्यकर्ता, सुरक्षा के लिए दिये सुझाव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला सहसंयोजक सारंग राय के नेतृत्व में नवागत जिले के एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह जी से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ व विवेकानंद स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जिला सहसंयोजक सारंग राय ने डॉ ओमप्रकाश जी से जिले की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विषयों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि जिले में महिला सुरक्षा को विशेष ध्यान रखते हुए महिला कालेजों के आस-पास पुलिस प्रशासन की ब्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही नगर की प्रमुख सड़कों पर स्थित विद्यालयों के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर की ब्यवस्था होनी चाहिए।
तहसील संयोजक सूरज सिंह गोल्डेन ने कहा कि विद्यालय संचालन के दौरान सुबह और विद्यालय की छुट्टी के दौरान कुछ मनचले तेज बाइक चलाते हुए आते जाते रहते हैं। जिससे विद्यार्थियों के एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। छात्राओं में भी असुरक्षा का माहौल बना रहता है जिससे शिक्षा ब्यवस्था बाधित होती है। इस पर रोकथाम के लिए बालिका इंटर कॉलेजों व डिग्री कालेजों के आस पास सीसी टीवी कैमरा व पुलिस प्रशासन की ब्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिवम चौबे,शुभम शाहू, रोशन विश्वकर्मा,नगर सहमंत्री शाश्वत सिंह,दीपक तिवारी,नगर सहसंयोजक चंद्रप्रकाश वर्मा,अभिजीत सिंह,अनुराग वर्मा उपस्थित रहे।