गाजीपुर: 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मीटर रीडरों का हड़ताल जारी, अधीक्षण अभियंता ने दिया आश्वासन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मीटर रीडिंग कर्मियों के हड़ताल से बिजली विभाग की राजस्व में भारी कमी आ रही है. पूरे जिले के मीटर रिडिंगों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है। रीडिंग न होने के कारण उपभोक्त परेशान हैं। जिसके क्रम में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने बड़ीबाग स्थित विद्युत अधिकारी अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
विद्युत पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि कम्प्यूटर आपरेटर तथा प्राइवेट मीटर रीडरों के वेतन का भुगतान तीन से आठ माह तक का लंबित है जिसे अविलम्ब दिलवाते हुए एरिया मैनेजर नवनित त्रिपाठी को तत्काल गाजीपुर जनपद से हटाते हुए कम्प्यूटर आपरेटर व प्राइवेट मीटर रीडरो का माह दिसंबर तक का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये तथा अवगत कराया गया कि कम्प्यूटर आपरेटर व मीटर रीडरो का भुगतान होने तक कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर इं. एसएस शुक्ला, मनीष कुमार, आशीष चौहान, चंद्रपाल सिंह, आदित्य पांडेय, शिवम राय, शशिकांत मौर्या, जयप्रकाश, संतोश कश्यप, पंकज सिंह, राकेश, सुरेश कुशवाहा, पंकज वर्मा, भानु, नीरज आदि लोग शामिल थे। संघर्ष समिति के संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह, अध्यक्षता इं. महेश मिश्रा ने किया।