Today Breaking News

गाजीपुर: प्रबन्धक व प्राचार्य के द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ भड़का स्ववित्तपोषित शिक्षको का आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश के अधिकांश अनुदानित अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्रबन्धतंत्रो के द्वारा प्राचार्यो से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्गत शासनादेशो की धज्जियां उड़ाते हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता को प्रश्रय प्रदान किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के अधिकांश अनुदानित महाविद्यालयों में आये दिन देखने को मिल रहा है। यह आरोप अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा0शिवकुमार ने लगाया है। कहाकि यह कितना शर्मनाक है कि कल तक महाविद्यालय में जो स्थायी शिक्षक, शिक्षक के रूप, रीति, नीति, नियम, नैतिकता, और आदर्शवाद का लबादा ओढ़ कर नैतिकता का प्रवचन देने से नहीं थकते थे,वहीं शिक्षक प्राचार्य/कार्यवाहक प्राचार्य का पद पाते ही महाविद्यालय प्रबन्धन की चाटुकारिता में सारे नियम व नैतिकता को ताख पर रख कर महाविद्यालय में कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षको के शोषण व उत्पीड़न एवं निष्कासन को ही अपना श्रेष्ठ कर्म मान बैठे हैं। 

ऐसे ही शोषण व उत्पीड़न की मिशाल आये दिन किसी न किसी अनुदानित महाविद्यालय से देखने की मिलती रहती है। नियम नैतिकता व शासनादेशो की धज्जियां उड़ाते हुए महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के शोषण व उत्पीड़न की ऐसी ही एक मिशाल आज फिर हिन्दू पीजी कॉलेज जमनियां गाजीपुर के प्रबन्धक व कार्यवाहक प्राचार्य के द्वारा किये जा रहे अनैतिक व अनियमित कृत्यो के रूप में देखने को मिली। जहां पर दशकों से कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षको की सैकड़ों बार मांग के बावजूद आज तक न तो शासनादेश के अनुरूप वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान की गयी और न ही एक शिक्षक को शिक्षक का सम्मान दिया गया। 


जिसके लिए महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षको द्वारा कुलपति व कुलसचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी, जिला अधिकारी गाजीपुर, उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश तक से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर मात्र ढाक के तीन पात रहे हैं जिससे महाविद्यालय के निराश व नाराज स्ववित्तपोषित शिक्षको ने सामूहिक कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए स्वयं को मांग पूरी होने व प्रबन्धक एवं प्राचार्य के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित होने तक अनिश्चितकालीन शिक्षण कार्य से विरत कर लिया है। 

अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सहित हिन्दू पीजी कॉलेज जमनियां गाजीपुर के शिक्षकों का समर्थन किया है, साथ ही डा तिवारी ने बताया कि आज हिन्दू पीजी कालेज जमानियां गाजीपुर के शिक्षक राष्ट्रीय पर्व मे हिस्सा लेते हुए महाविद्यालय का जलपान ग्रहण नहीं किया, इस अवसर पर महाविद्यालय ईकाई की अध्यक्षा डॉ नीतू सिंह, महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, कैप्टन अंगद तिवारी, डॉ मातेश्वरी सिंह, डॉ संजय राय, डॉ अरूण द्वय, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित थे। 


शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ शिवकुमार एवं मंत्री डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से स्पष्ट किया है कि अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षको को शोषण व उत्पीड़न से मुक्त कराने के लिए शिक्षक संघ किसी हद तक जा सकता है। हिन्दू पीजी कॉलेज जमनियां के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के हक की लड़ाई शिक्षक संघ हर स्तर पर लड़ने के लिए कटिबद्ध है।

'