Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: भटकती मिली दो माह से बिछड़ी CRPF जवान की पत्नी, एंटी रोमियो टीम ने परिजनों से मिलवाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दो माह से विछडी सीआरपीएफ जवान की पत्नी को एंटी-रोमियो टीम ने उसके परिजनों को मिलवाया, मंगलवार की देर रात्रि को करीब 12 बजे एंटी-रोमियो टीम प्रभारी एवं उपनिरीक्षक बलवंत यादव, ज्योति पांडेय, सिकन्दर पाल, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा गस्त पर थे इसी दौरान मेदनीपुर तिराहे पर एक विवाहिता मिली जिसका नाम-पता बताने पर उसके मायके वालों को सूचना दी, जिसके बाद मायके वाले थाने के लिए रवाना हो गये हैं । 

बरामद महिला से काफी पूछताछ के बाद उसने अपना नाम-पता सीमा देवी पत्नी संजय पासवान निवासी कहिनौर थाना सरायखलंसी जनपद मऊ जबकि मायका पहाडपुर देवकली के बरेठी थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर बताया, जिसकी पुष्टि उसके भाई सतीश पुत्र बालकरन पासवान ने की, पुलिस के अनुसार उसके भाई से पूछताछ में पता चला कि उसके बहनोई झारखंड में सीआरपीएफ में तैनात है, महिला को तीन पुत्री एवं दो पुत्र है, भाई सतीश ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके भाई की तबीयत खराब होने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, यह जानकारी मिलते ही, सीमा देवी अकेले अपने मायके भाई के श्राद्ध में शामिल होने के लिए चली आई, 


इसके उपरांत वह पुन: मायके से अकेले ससुराल के लिए चली लेकिन रास्ते भटकने के कारण वह घूमते-घूमते झारखंड अपने पति के यहाँ पहुँच गई, जबकि इधर उसके परिजन खोजने लगे ।वहीं महिला के पति संजय पासवान को छुट्टी न मिलने के कारण उसने टिकट कटा पत्नी को गाजीपुर के लिए ट्रेन पर बैठा दिया, जहाँ महिला दिलदारनगर उतर गई वहाँ से किसी तरह वह घूमते हुए मेदनीपुर तिराहे पर देर रात्रि को पहुंची जहाँ पुलिस कर्मी देख घबरा गये, तुरंत महिला को महिला आरक्षी के सहयोग से थाने लाया गया, जहाँ भोजना कपडा पुलिस ने दिया । बाद आज सुबह पुलिस ने महिला के भाई एवं पति के पहुंचने पर आवश्यक पूछताछ के उपरांत लिखापढी कर सुपुर्द कर दिया ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि रात्रि को बरामद महिला के परिजनों के द्वारा पहचान के उपरांत आवश्यक लिखापढी के बाद उसके भाई एवं पति कप सुपुर्द कर दिया गया है ।


'