Today Breaking News

गाजीपुर: युवा समाजसेवी राजकुमार पांडेय की मदद से खिल उठे युवाओं के चेहरे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में होनहार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जरूरत है बस उन्हें प्रोत्साहन देने की यह लाइन अक्सर हमें तमाम खेल प्रतियोगिताओं में खास मेहमानों के मुख से सुनने को मिलती है। वहीं जनपद के युवा समाजसेवी और पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने इस पंक्ति को बोलने में नहीं बल्कि अमल में लाने का काम किया है। करंडा क्षेत्र के तुलापट्टी गांव के रहने वाले तमाम युवाओं की मांग को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए राजकुमार पांडे ने वॉलीबॉल और नेट आदि मुहैया कराया है। 

मालूम हो कि वर्तमान समय में राजकुमार पांडेय दिल्ली में है, बावजूद इसके उन्होंने युवाओं की जरूरत को प्राथमिकता के तौर पर देखते हुए मंगलवार को पूर्वांचल युवा मोर्चा के संरक्षक शशिकांत दुबे एवं मीडिया प्रभारी प्रिंस दुबे के हाथों खेल का सामान गांव के युवाओं तक भिजवाया। गौरतलब हो कि इस गांव की पिच पर आसपास के गांवों के भी खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंचते हैं। ऐसे में युवा समाजसेवी की मदद इन युवाओं के लिए किसी प्रोत्साहन से कम नहीं।

'