Today Breaking News

गाजीपुर: प्रकाश में आया मुख्यमंत्री आवास योजना में लाखों के घोटाले का मामला, मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमंत्री आवास योजना में लाखो के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है।मुख्यमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत कर जांच और कार्यवाही की मांग की है। मामला मनिहारी ब्लाक के बौरी वीरसिंहपुर गांव का है।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पर लाभार्थियों का राशि हड़पने और आवासों के मानकविहीन और घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। सीडीओ ने मामले की जांच और कार्यवाही का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि मनिहारी ब्लाक के बौरी वीरसिंहपुर गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ 70 परिवारों को मिला है। 


लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि लाभार्थियों के खाते में आई आवास निर्माण की पहली किश्त ग्राम प्रधान और उसके प्रतिनिधि ने फर्जी तरीके से निकाल ली है।इतना ही नही ग्राम प्रधान और प्रधान का प्रतिनिधि आवासों का घटिया और मानकविहीन निर्णाण करा रहे है।ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान और प्रधान के प्रतिनिधि खुलेआम लाखों रुपये का घोटाला कर रहे है।भुक्तभोगी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच और कार्यवाही की मांग की है।सीडीओ ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच के निर्देश दिये है।

'