गाजीपुर: बाइक सवार ने खड़ी एम्बुलेंस में मारी टक्कर, हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय मोङ के सामने सांय 4-30 बजे राष्ट्रीय सचल इकाई दल की एम्बुलेन्स पहले से पटरी के किनारे खङी थी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार राजकुमार बिन्द उम्र 35 ने टक्कर मार दी जिससे शिर मे गंभीर चोट लग जाने से बुरी तरह घायल हो गया इलाज के लिए सैदपुर हास्पीटल भेजा गया जहां हालत चिन्ताजनक है। घायल युवक सॆदपुर थाना क्षेत्र के बङेपुर गांव का रहने वाला हॆ जो भठ्ठे पर मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाता था। घायल युवक तुफानी बिन्द का पुत्र है। मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।