Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली विभाग की नई रणनीति से बिजली चोरों की हुई नींद हराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिजली विभाग के नई रणनीति से बिजली चोरों की नींद हराम हो गयी है। इस बात की चर्चा नगर में जोरों पर है। नगर के एसडीएम टाउन शिवम राय के नेतृत्‍व में काफी दिनों से बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है। शिवम राय के अथक प्रयास से शहर में काफी हद तक बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ अंकुश लगाया गया है। शनिवार की भोर में शिवम राय के नेतृत्‍व में जिस तरह से कार्रवाई की गयी उसकी चर्चा पूरे नगर में हो रही है। 


लोग चायखानों में चर्चा कर रहे हैं कि अब बिजली चोर आराम से सो भी नही पायेंगे और कार्रवाई हो जायेगी। शनिवार की रात में शहर क्षेत्र के कचहरी रोड, शास्त्री नगर, सिंचाई विभाग कालोनी, बंसी बाजार, विवेकानंद कालोनी, तड़बंनवा, तुलसीसागर, लंका चुंगी, कालोनियों में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम तड़के 3 बजे भोर में रेड डाल कर अवैध रूप से बिजली जला रहे 50 लोगो को पकड़ा, जिसमे सभी लोग अलग से कटिया फंसा कर बिजली चोरी कर रहे थे। 


एसडीओ शहर शिवम राय ने बताया कि जितने लोगो को अवैध रूप से केबिल खीच कर लाइन चलाते पकड़ा गया है उन लोगो के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओ में चालान किया जाएगा और उनसे राजस्व वसूल भी किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसा हरकत लोग ना करे। आगे उन्होंने यह बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर विजली चोरी करते पकड़े जाते है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ साथ उससे विजली छतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी,इस तरह का आपातकालीन रेड कभी भी बिना बताए कही भी हो सकती है। जाँच टीम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय, अवर अभियंता अविनाश सिंह, चित्रसेन प्रसाद, सुपरवाइजर विनय तिवारी, मोहन पांडेय, राजकमल, मोनू पटवा, कैलाश, राज सैनी, अजय लाइनमैन एवं विजिलेंस की टीम मौजूद रही।


'