Today Breaking News

गाजीपुर: लापता युवक का नहर में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डगरा के पास देवकली पंप कैनाल नहर में रविवार को बरवांकला गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा (32) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छह दिन पूर्व वाराणसी से घर आने के लिए निकला था। ग्रामीण सुबह टहलने के लिए नहर किनारे जा रहे थे, तभी उनकी नजर नहर में उतराए शव पर पड़ी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकलवाकर शिनाख्त शुरू कर दिया। 


कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त सादात थाना क्षेत्र के बरवांकला गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा के रूप में की। परिजनों ने बताया कि युवक वाराणसी में टाइल्स लगाने का कार्य करता था। बीते 13 जनवरी को वह वाराणसी से घर के लिए निकला, लेकिन नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पत्नी पूनम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट वाराणसी के सारनाथ थाना में दर्ज कराई थी। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि पत्नी की तहरीर मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। पांच भाईयों में सबसे छोटा था जितेंद्र। झल्ली विश्वकर्मा के पांच पुत्रों में जितेंद्र सबसे छोटा था। उसकी मौत का पता चलते ही पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूस दो पुत्रियां व एक पुत्र भी गमगीन हैं। घर की माली हालत बेहतर नहीं है। जितेंद्र मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।


'