Today Breaking News

गाजीपुर: 25KVA के जले ट्रांसफार्मर भी नही बदल पा रहा विद्युत वर्कशॉप, पेंडिंग आंकड़ा 60 के पार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीती गर्मी में जहां विद्युत ट्रांसफार्मरों को लेकर जमकर हाहाकार मचा वहीं सर्दी के इस मौसम में भी जले ट्रांसफार्मर बदला जाना आसान बात नहीं। दलालों का बोलबाला कहें या फिर संसाधनों की कमी या विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही, वर्तमान हालात में रौजा स्थित विद्युत वर्कशॉप 25 केवीए के ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध करा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। इस मौसम में भी 55 से ज्यादा जले ट्रांसफार्मर बदले जाने की बाट जोह रहे हैं, वहीं विभागीय अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह बने पड़े हैं। उपभोक्ताओं की मानें तो विद्युत वर्कशॉप पर दलालों का बोलबाला चरम पर है। 


जिसके कारण आम उपभोक्ता परेशानी झेलने को मजबूर है। जनपद में कई दर्जन 25 केवीए के ट्रांसफार्मर हफ्तों से बदले जाने का इंतजार कर रहे हैं। विद्युत वर्कशॉप के अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि सामान की कमी के चलते ट्रांसफार्मर तैयार नहीं किए जा पा रहे हैं। सोचने वाली बात यह है कि जब सर्दी के मौसम में जले ट्रांसफार्मरों को बदलना इतना मुश्किल है तो गर्मी में परिस्थितियां क्या होंगी, खुद अनुमान लगाया जा सकता है। मालूम हो कि पिछले दिनों मीटिंग के दौरान प्रभारी मंत्री ने भी आगामी गर्मी के बाबत जले ट्रांसफार्मरों को बदलने की पूर्व तैयारी किए जाने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके विभागीय अफसर बेपरवाह बने हुए हैं।

'