गाजीपुर: नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गयी गंगा यात्रा जागरूकता रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अविरल व निर्मल गंगा हो इसको धरातल पर सार्थक करने की दिशा में आने वाली 27 जनवरी को गंगा यात्रा का शुभारंभ बलिया से होगा। यह यात्रा उसी दिन शाम 5 बजे गाजीपुर नगर में भी प्रवेश करेगी। इस यात्रा के स्वागत की अभूतपूर्व तैयारियां तेजी से चल रही है। इसी के अंतर्गत आज नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में गंगा जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें राजकीय बालिका व आदर्श इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया। रैली का समापन गोलाघाट पर किया गया। जहां लोगों को संबोधित करते सरिता अग्रवाल ने कहा कि सदियों से नदियों के किनारें सभ्यताओं का विकास होता रहा है।
नदियां न केवल हमारी प्रेरणास्रोत होती है वरन मनुष्य के लिए पवित्र एवं जीवनदायिनी होती है। गंगा जी को स्वच्छ, निर्मल, प्रेरणादायक बनाने व उन्हें अपने मूल स्वरूप में लाने की दृष्टि से आमजन में जनजागरूकता फैलाने के लिए आज यह जागरूकता रैली निकाली गयी है। 27 जनवरी को इस गंगा यात्रा का आगमन जनपद में हो रहा है। जो हर्ष का विषय है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा की 27 जनवरी को शाम 5 बजे लंका मैदान में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया है। इसके बाद सायं 6 बजे से कलक्टर घाट पर गंगा आरती होगी। अगले दिन सुबह 8 बजे कलक्टर घाट पर ही गंगा पूजन होगा।
आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमो भाग लेकर माँ गंगा के गौरव को बढ़ाएं। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बलिया के जयप्रकाश नगर स्थित महुली घाट से शुरू होने वाली गंगा यात्रा उसी दिन शाम 5 बजे गाजीपुर आयेगी। जो चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव होते कानपुर में जाकर समाप्त होगी। जिसमें सड़क मार्ग द्वारा कुल 624 किमी व जल मार्ग द्वारा 52 कीमी की यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि ये एक पावन अवसर है लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करने का, श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पुण्य प्रेरणा से आज गंगा अविरल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। इस यात्रा के स्वागत की तैयारियां गाजीपुर नगर में युद्ध स्तर पर की जा रही है।
यात्रा से सम्बंधित सभी कार्यक्रम वृहद व सकुशल हो इसके लिए नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों लगे हुए है। इससे पूर्व महुआबाग से शुरू हुई यात्रा कलक्टर घाट आयी। जहाँ जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम प्रभास कुमार और सरिता अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रैली को आगे के लिए रवाना किया। रैली गोला घाट जाकर समाप्त हुई। छात्र हाथों में लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में तख्तियां व अविरल गंगा, निर्मल गंगा और स्वच्छ गाजीपुर, सुंदर गाजीपुर के नारों को बुलंद करते चल रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम समन्वयक संत कुमार, सफाई निरीक्षक एहसान आलम, जेई रफीउल्लाह, भाजपा आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, पवन सिंह डिम्पल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहें।