Today Breaking News

गाजीपुर: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस पर युवक की धुनाई का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना बरेसर अन्तर्गत दिलशादपुर गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पुत्र शिवजी सिंह शुक्रवार की शाम को बाराचवर चटटी पर किसी काम को करने के लिए अपनी बाईक से आया था। शाम को चार बजे के बाद सहजतपुर पुलिया के पास चौकी ईचांर्ज देवेन्द्र बहादुर सिंह अपने हमराहियो के साथ गाडियों का चेकिंग कर रहे थे।सिपाही सुनील कुमार सिंह ने उपेन्द्र सिंह से बाईक रोकने को कहा और गाडी का कागजात मांगा। इस बात पर उपेन्द्र सिंह से तू तू मै मैं होने लगा। तब तक सिपाहियों ने उपेन्द्र सिंह की जमकर धुनाई कर दिया। 


बाराचवर चटटी पर दिलशादपुर के सैकड़ो ग्रामीणो ने घायल युवक उपेन्द्र सिंह को लेकर युवा भा स पा नेता राजेश सिंह के नेतृत्व मे बल्ली रखकर दिन के बारह बजे से दो बजकर तीस मिनट तक चक्का जाम कर दिया। जिसके वजह से परसा तिराहीपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया।चक्का जाम की सुचना पर क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया।तथा प्रशासन का हाथ पांव फूल गया।बरेसर थाना प्रभारी राजा राम पहुचे मौके पर चक्का जाम करने वालो से बात किये लेकिन उनकी लोगो ने नही सुनी। मौके पर सी ओ मुहम्दाबाद को बुलाने पर अड़ गये।तब उन्होने इस बात की सुचना सी ओ मुहम्दाबाद विनय गौतम को दिया।सी ओ साहब मौके पर पहुचकर लोगो से बात किया।तथा आश्वासन दिया की इस मामले मे जो भी दोषी पाया जायेगा।उसके खिलाफ जांचकर कार्यवाही की जायेगी।तब जाकर जाम समाप्त हुआ।


'