गाजीपुर: ट्रेन में युवक की हालत बिगड़ी, प्राथमिक उपचार करा जीआरपी ने किया परिजनों के हवाले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक 17 वर्षीय युवक शनिवार के सुबह बदहवास स्थिति में गश्त कर रहे जीआरपी कर्मियों को मिला। जिसे जीआरपी चौकी लाकर पूछताछ करने पर प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को बताया कि साहब मेरा नाम पंकज कुमार शर्मा तथा पिता का नाम शम्भू शरण शर्मा है। घर ग्राम बुगाड़ी थाना दिनारा जिला रोहतास है। मैं दिल्ली कमाने के लिए गया था मेरी तबीयत ठीक नहीं थी मैं श्रमजीवी एक्सप्रेस से घर वापस जा रहा था मुझे बक्सर स्टेशन पर उतरना था। परिस्थितियों के मारे मैं यहीं पर उतर गया हूं मैं घर जाने की स्थिति में नहीं हूं मेरी तबीयत काफी खराब लग रही है।युवक को तत्काल निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराने के बाद उसके द्वारा अपने रिश्तेदार रमाशंकर निवासी ग्राम सिकरौल थाना राजपुर जिला बक्सर के उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बुलाया गया और युवक को लिखापढ़ी के बाद हवाले कर दिया गया।