Today Breaking News

गाजीपुर: चोरी की बाइक और अवैध शराब के साथ बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करण्डा थाना क्षेत्र के चांडीपुर मोड़ के पास चोरी की मोटरसाइकिल व 42 शीशी देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। करण्डा थाना प्रभारी दिलीप सिंह व चौकी इंचार्ज मांझा रामाश्रय राय चोचकपुर नंदगज मार्ग पर गश्त कर रहे थे।उसी समय नंदगज की तरफ से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किये।तब मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास किया तभी बाइक फिसल जाने के कारण गिर पड़ा।तलाशी लेने पर उसके पास से 42 शीशी देशी शराब व मोटरसाइकिल चोरी की निकली।पूछताछ में उसने अपना नाम ब्रह्मानंद किशोर यादव पुत्र शिवमूरत यादव निवासी ग्राम सिकंदरा थाना सैदपुर, गाज़ीपुर बताया।


'