Today Breaking News

गाजीपुर: सदर विधायक के हाथों सम्मानित हुए रैन बसेरा संचालक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दीपांजु महोत्सव प्रतिभा उत्सव 2020 के दौरान समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने वाले सिटी रेलवे स्टेशन पर संचालित हो रहे रेन बसेरा के आयोजकों को इस वर्ष का दीपांजु शारदा सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेन बसेरा के संचालक महेश प्रताप सिंह, प्रिंस सिंह, अरविंद सिंह आदि को सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद हर किसी ने इन समाजसेवियों द्वारा असहाय लोगों तथा रेल यात्रियों को सर्दी से राहत दिलाने के मकसद से संचालित किए जा रहे रैन बसेरे की जमकर सराहना की और समाज के अन्य व्यक्तियों को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की अपील भी की।


'