Today Breaking News

गाजीपुर: मतदाता दिवस पर डीएम ने नवयुवकों को दिलाई शपथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ओपी आर्य की अध्यक्षता में राईफल क्लब परिसर  में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन  किया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित नागरिको, युवाओ को मतदान हेतु शपथ दिलाई। इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन  आयुक्त सुनील अरोड़ा द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के युवा वर्ग जो राजनैतिक प्रक्रिया से जुडे़ जिसके लिए उन्हे सबसे पहले मतदाता बनना पडे़गा। 

मतदाता बनने के लिए उनमें जागरूकता हो, ऐसे प्रत्येक नागरिक व 18 वर्ष के उपर के युवा वर्ग जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नही है वो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाते हुए देश के महापर्व (मतदान) में भाग ले तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत करें, जिससे एक अच्छी सरकार बन सके और हमारा देश  उन्नतशील देशो के सूची में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक, युवा वर्ग जो 01 जनवरी 2020 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है वे अपना नाम अपने-अपने निवास क्षेत्र के मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराते हुए राजनैतिक प्रक्रिया मे पूरी समझदारी के साथ सहभागी बने तथा अपने पास-पड़ोस के लोगो को मतदान हेतु ऊर्जीकृत करते हुए प्रेरित करे कि हमे एक सुरक्षित वातावरण मे अगर जीना है तथा विकास की समस्त आवश्यकताओ को पूर्ण करना है तो मतदान प्रक्रिया में आगे आयें तथा इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। 

उन्होंने कहा कि हमारे पास एक अवसर है कि अपने मतों  का सही उपयोग करते हुए एक बेहतर, जवाबदेह, जिम्मेदार, न्यायप्रिय, पारदर्शी तथा विकास करने वाली सरकार बनाते हुए अपने देश के  लोकतंत्र को मजबूत बनाये। इसी के साथ जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि जनपद में 27 एवं 28 जनवरी 2020 में आ रही  गंगा यात्रा में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द गाजीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न अंचलो से आये कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर के छात्राओ द्वारा नुक्कड नाटक, नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टियर , सादात के कलाकार सूबेदार स्नेही, राकेश कुमार द्वारा मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु  नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, के माध्यम से कार्यक्रम कराते हुए मतदाताओ को जागरूक किया गया। 


अविराम पदयात्री खुशबू वर्मा की टीम ने समाज की बुराईयो को दर्शाते हुए ‘‘वोट देने जरूर जाना‘‘ नाटक का प्रभावशाली मंचन किया कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं सहित नेशनल यूथ वाॅलेन्टियर ने भाग लिया।  कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से उपर के बालक एवं बालिकाओ द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के नारों का स्लोगन बनाकर जैसे लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन का है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार। लोकतंत्र सफल बनाना है, वोट देने जरूर जाना है। पहले मतदान फिर जलपान आदि का नारा देकर अर्ह मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ नीलम देवी, अब्दुर रहमान मो हसीन, शेष नाथ तथा मनोज राम, गीता यादव, ललिता देवी, शाहिन बेगम, अक्षय कुमार गिरी को प्रशस्ति-पत्र तथा 18 वर्ष के उपर के प्रथम मतदाता बनने के अवसर पर सुनीता मौर्य, अमन अहमद, अख्तर आलम को मतदाता कार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष सचिव गिरजेश कुमार त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य, तहसीलदार सदर, सहायक निर्वाचन अधिकारी रेणुका सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार अभय शंकर सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालय नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी सुभाष प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने किया।


'