ग़ाज़ीपुर: त्याग और बलिदान की साक्षात प्रतिमूर्ति होती है मां- उपेंद्र राय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शहीदी धरती शेरपुर के निवासी वरिष्ठ पत्रकार सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय की माता स्व० राधिका देवी की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी। सर्वप्रथम स्व० राधिका देवी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।इस मौके पर दिवंगत राधिका देवी एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं कर्मठ समाजसेवी बताते हुए वक्ताओं ने उनके बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी।वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने कहा कि माँ त्याग और बलिदान की साक्षात प्रतिमूर्ति होती है। वह अपने बच्चे की कुशलता के लिए हर समय अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तत्पर रहती है।
उनके अंदर एक आदर्श माँ के सारे गुणों का समावेश था। उन्होंने सदैव गरीब, असहायों की भलाई के लिए कार्य किया।माँ का प्रेम निःस्वार्थ होता है पुत्रों की सेवा करते हुए वह कभी नहीं सोचती कि उसके उपकारों का प्रतिफल उसे मिलेगा या नहीं। धरती पर भगवान का दूसरा रूप मां होती है। मेरी मां हमेशा से गरीब लोगों की मदद करना चाहती थी। उनका हमे छोड़कर चले जाना मेरी लिए काफी असहनीय एवम अपूर्णीय क्षति है जिसकी कभी भरपाई नही हो सकती है।
इस मौके पर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने भी शेरपुर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में अष्ट शहीद इंटर कालेज के प्रबंधक अवधकिशोर राय ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर नंदकिशोर राय, डॉ0 निरजंन राय,वरिष्ठ पत्रकार आशीष कुमार सिंह.पत्रकार अक्षन मियां.राकेश राय,राजेश राय, नरेंद्र राय, मदन दुबे,सुरेश सिंह,ओमप्रकाश राय मुन्ना, पूर्व प्रधान लल्लन राय,रिंकू राय, राकेश राय, चिंटू चौधरी,अंकित राय रिशू, धनज्जय राय ऋषि,टुनटुन राय,शिक्षक मनीष राय,राघवेंद्र उपाध्याय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित थे।