गाजीपुर: झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर मोड़ के समीप झोलाछाप डॉक्टर के चंगुल में फंसने से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चे-बच्चे की मौत के बाद परिजन हंगामा करना शुरू कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक हरी बलरामपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री रूबी यादव के परिवार वालों ने प्रसव के लिए मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीती रात प्रसव पीड़ा होने के उपरांत ले गए।
जहां पर एक नर्स ने रूबी की चेकअप आदि किया और रूबी की हालत सीरियस बताते हुए सलेमपुर मोड़ स्थित एक प्राइवेट झोलाछाप चिकित्सक के यहां कमीशन के लालच में भेज दिया। वहां पहुंचने पर अप्रशिक्षित डॉक्टरों ने प्रसव पीड़िता का ऑपरेशन से बच्चा कराने की बात कहते हुए ऑपरेशन प्रारंभ किया। अंत में प्रसव पीड़िता एवं उसके बच्चा दोनों की मौत हो गई। मौत होने के बाद हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी प्रसव पीड़िता एवं बच्चे को वहीं छोड़ फरार हो गए। वही परिजनों ने जच्चा-बच्चा दोनों के शव को निजी नर्सिंग होम के सामने रखकर हंगामा खड़ा कर दिया।
झोलाछाप डॉक्टर के कुछ लोकल नेता एवं हमदर्दो कुछ मुआवजा की लालच परिजनों को देते हुए मामले को रफा-दफा कराने की बात कहने लगे लेकिन परिजनों ने उसे लेने से इनकार करते हुए तथा कार्रवाई की मांग को लेकर शव को कोतवाली मुहम्मदाबाद में रख दिया। पुलिस ने प्रसव पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। विदित हो कि रूबी की शादी भावरकोल थाना अंतर्गत मूर्तिजीपुर गांव के रहने वाले सुनील यादव से हुई है। जो प्रसव के दौरान अपने मायके आई हुई थी। क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि प्रकरण मेरे संज्ञान में है। झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।