Today Breaking News

गाजीपुर: मानवाधिकार टीम ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया लूई ब्रेल का जन्मदिन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डीएसएचआरडी मानवाधिकार के टीम में लूई ब्रेल के जन्‍मदिवस के अवसर पर एक्‍सीलेंट लर्निंग कैंप बबेड़ी के विद्यालय में दिव्‍यांग एवं दृष्टिहीन बच्‍चों के साथ मनाया। मुख्‍य अतिथि जिला समन्‍वयक समेकित शिक्षा अनुपम गुप्‍ता मौके पर मौजूद रहे तथा विशेष अतिथि जिलाध्‍यक्ष मदन मोहन सिंह उर्फ राजू रहे। संगठन ने दिव्‍यांग बच्‍चों ने लूई ब्रेल का जन्‍मदिन मनाया  और बच्‍चों को गर्म कपड़े संगठन की ओर से दिया गया तथा बच्‍चों को मिठाई भी वितरित की गयी। इस मौके पर मदन मोहन सिंह ने संगठन के विचार तथा उद्देश्‍य को बताया और जिला महासचिव अमित अग्रहरी ने लूई ब्रेल के जीवन पर विस्‍तार से बताया। लूई ब्रेल के जीवन की विशेष बारिकी के बारे में भी बताया और समाज में जब भी हमारी जरुरत पड़ेगी हमारा संगठन आधी रात को मौजूद रहेगा। मौके पर जिलाध्‍यक्ष मदनमोहन सिंह, जिला महासचिव अमित अग्रहरी, संदीप अग्रहरी, सुनील वर्मा, हिमांशु राय, विनय तिवारी, अनिल विश्‍वकर्मा, सुनील यादव, राकेश जायसवाल, अमरनाथ गुप्‍ता, राजेश गुप्‍ता, कमल किशोर, प्रमोद विश्‍वकर्मा, अजीत जायसवाल, संजय वर्मा, आदित्‍य प्रकाश, राजतिलक, मनोज अग्रहरी, सलमान, लालजी, गोपाल पांडेय, मुरली वर्मा, विपिन, सुफी अहमद आदि लोग मौजूद थे।

'