Today Breaking News

गाजीपुर: गांव की मिट्टी से मिले संस्कार हैं मेरी सफलता का राज- राजकुमार पांडेय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने पैतृक गांव नारी पचदेवरा के दो विद्यालयों समेत करंडा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं करण्डा द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के भावी उम्मीदवार राजकुमार पांडेय ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं लोगों को दी। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा गांव मेरे लिए सबसे बड़ी धरोहर है। 


मैं आज जो कुछ भी हूं इसी मिट्टी का संस्कार है और आप सभी का आशीर्वाद है। बुजुर्गों के मार्गदर्शन से मैंने आज सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है। मैं अपने गांव और क्षेत्र का नाम हमेशा गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखना। हमारे कार्य देश हित में होने चाहिए। इन कार्यक्रमों में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

'