गाजीपुर: बच्चों में ज्ञान कौशल व सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें शिक्षक- डायट प्राचार्य राकेश सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय एकिकृत शिक्षक सेवारत प्रशिक्षण निष्ठा के निरीक्षण किया गया। उपशिक्षा निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों मे ज्ञान कौशल और दृष्टिकोण के सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें । इस ज्ञान को अपने तक सीमित न रखे बल्कि बच्चों तक पहुचाएं। बच्चों की ज्ञानेन्द्रिया विकसित कराएं। हम प्रयासरत है कि जिले के अंतिम विद्यालय तक निष्ठा के प्रशिक्षण से प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षण कार्य करें ।
प्रत्येक ब्लॉक के मेंटर डायट प्रवक्ता को शैक्षिक कमजोर विद्यालय को गोद लेने हेतु निर्देश दिया गया है। जनपद की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। वही डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव द्वारा मोड्यूल के महत्वपूर्ण बिन्दुवों पर प्रकाश डाला गया। तथा शिक्षक अपने शिक्षण में लर्निंग आउटकम के आधार पर शिक्षण कराएं इसके लिए निर्देशित प्रदान किये , जिससे यह निश्चित हो सके कि जो विषय वस्तु हम पढ़ा रहे हैं उसका लर्निंग आउटकम क्या है और बच्चे क्या सीखेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कुछ मोबाइल व शिक्षण एप्प डाउनलोड कराये गये । जिससे उन्हें कक्षा शिक्षण में आसानी हो।
प्रशिक्षण के मोड्यूल का कोई सत्र छूट ना जाये उसके लिए केआरपी एसआरपी को निर्देश प्रदान किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि गतिविधियों को अधिक से अधिक सम्मिलित कर सकें। प्रशिक्षण कर रहे पूर्व एबीआरसी नीरज सिंह ने कहा की अब हमें विद्यार्थी केंद्र शिक्षण शास्त्र सीखने के प्रतिफल, समावेशी शिक्षा विद्यालय आधारित आकलन विद्यालय में स्वास्थ्य कल्याण और आईसीटी द्वारा विद्यालय की शिक्षा नीति पर हमें जो प्रशिक्षण मिला उसे विद्यालय स्तर पर लागू करेंगे। वही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको ने कहा अबतक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण रहा। इस अवसर पर श्यामलाल यादव, रिचा सिंह, शिवांगी सिंह समेत सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।