Today Breaking News

गाजीपुर: बच्चों के बीच अलग अंदाज में दिखे एमएलसी विशाल सिंह चंचल, किया लोकार्पण-बांटे कंबल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आमतौर पर गंभीर रहने वाले युवा एमएलसी विशाल सिंह चंचल आज छोटे छोटे स्कूली बच्चों के बीच अलग ही अंदाज में नजर आए। मौका था एमएलसी द्वारा गोद लिए गए प्राइमरी स्कूल बद्धोपुर में आयोजित कार्यक्रम का। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विशाल सिंह चंचल बच्चों के बीच बेहद सहज नजर आए। प्राइमरी स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपनी निधि द्वारा लाखों की लागत से बने भवन, चारदीवारी आदि का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिल भी वितरित की।


इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को लेकर हमारी सरकार तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार का मकसद प्रत्येक बच्चे को शिक्षित बनाना है। जिसके लिए बेहतरीन स्कूलों और योग्य शिक्षकों की व्यवस्था के साथ-साथ संसाधनों की उपलब्धता पर भी जोर दिया गया है। स्कूलों में कक्षाओं और अन्य संसाधनों की उपलब्धता के लिए शासन प्रशासन तत्पर है। बद्धोपुर से मेरा पुराना लगाव है, जिसके चलते मैंने इस स्कूल को गोद लिया है। इसे एक आदर्श विद्यालय बनाना मेरी प्राथमिकता में है। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल से बच्चे बेहद घुले-मिले नजर आए।


इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम के तहत एमएलसी विशाल सिंह चंचल बिरनो क्षेत्र के जयरामपुर बिठौरा गांव में आयोजित दंगल में बतौर मुख्य अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और प्रतिभागी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भारी संख्या में एमएलसी समर्थक, भाजपा कार्यकर्ता और नेता तथा स्थानीय जनता मौजूद रही।

'