गाजीपुर: निष्ठा प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए होगा मील का पत्थर साबित- श्रवण कुमार गुप्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा का तीसरे चक्र का प्रशिक्षण सोमवार को बीआरसी सदर गाजीपुर पर प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा प्रातः 10 बजे किया गया। सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बेसिक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
अध्यापक बच्चों को जो कुछ भी कक्षा में बताते हैं उसे बच्चे के मानसिक स्तर पर जांच कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण किया जाए, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि उत्पन्न हो और सभी विषयों का जो भी कक्षा में पढ़ा जाता है उनका कंसेप्ट क्लियर रहे ।जब अध्यापकों द्वारा बताई गई बातें बच्चों को समझ में आएगी तो वह स्कूल से दूर भागने की जगह विद्यालय की ओर आकर्षित होने लगेंगे इस प्रशिक्षण में कुल 4 माड्यूल है जिन्हें 5 दिन में प्रशिक्षकों के द्वारा पूर्ण करना है।
खंड शिक्षा अधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन, पाठ्य चर्चा प्री टेस्ट, समावेशी शिक्षा पर प्रशिक्षकों ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह ने किया ।इस अवसर पर अरुण कुमार राय विरेंदर यादव रामाशीष अभिषेक कुमार, शिवांगी सिंह आदि उपस्थित रहे।