गाजीपुर: पुराने अस्पताल के जगह पर बने नया 120 बेड का अस्पताल- केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, ग़ाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन की एक अति आवश्यक बैठक कोतवाली के पास स्थित एक कटरे में हुई जिसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित 120 बेड के चिकित्सालय पर गहन चर्चा हुई बैठक में बताया गया की एक दैनिक समाचार के जरिये ज्ञात हुआ है की सरकार 120 बेड का नया चिकिसालय का प्रस्ताव लाई है जिसके लिए भूमि तलाश की जा रही है ज्ञात हो की नगर के लालदरवाजा में एक जिला चिकिसालय था जिसको कुछ वर्षो पूर्व गोराबाजार स्थित नए चिकित्सा भवन में शिफ्ट कर दिया गया यहां से चिकिसालय हट जाने से नगर में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई नगर की जनता को मजबूरी में प्राइवेट नर्सिंगहोम की शरण लेनी पड़ती है जिससे प्राइवेट चिकित्सको की चांदी है और गरीब असहाय लोग समय से चिकित्सा न करवा पाने से दम तोड़ देते है इस विषय पर एसोसिएशन के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रभारी मंत्री,स्वास्थ्य मंत्रियों को कई बार पत्र द्वारा कई बार अवगत कराया पर किसी के कान पर जूं तक नही रेंगा।
कुछ दिन पहले समाचार पत्रों द्वारा ज्ञात हुआ की गोराबाजार स्थित चिकित्सा भवन को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द कर दिया जाएगा और गोराबाजार स्थिति पुरूष चिकिसालय को कही अन्यंत्र जगह पर निर्माण हेतु सरकार भूमि खोज रही है इसी पर ग़ाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन ने बैठक कर चर्चा की जिसमे सभी ने सर्वसम्मति 120 बेड के नए प्रस्तावित चिकिसालय को लालदरवाजा स्थित पुराने चिकिसालय के जमीन पर निर्माण कराए जाए जिससे नगर की जनता को उसका लाभ मिलेगा जनप्रतिनिधियों को नींद से जगाने और जनता के लाभ के लिए एसोसिएशन हस्ताक्षर अभियान कराएगी श्री मिश्रा ने इस अभियान के लिए सभी नागरिकों से और स्वंय सेवी संस्थाओं से सहयोग की मांग की ।बैठक की अध्यक्षता नागमणि मिश्रा ने की बैठक में मुख्य रूप से बबलू,अब्बास,नन्हे,विनोद,अशोक ,अफजल,अनीस,नाजिस, मन्नू,पप्पू, सोनू,शिवशंकर,नेसार मौजूद रहे।