गाजीपुर: शहीद पार्क का निर्माण रोकने से बढ़ा तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल के ताड़ीघाट गांव में शहीद के पार्क के निर्माण के लिए चल रहे मिट्टी भराई रोकने एवं शहीद को अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि ताडीघाट गाँव निवासी मेजर विकास सिंह पिछले वर्ष शहीद हो गये थे, जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों की मांग पर ग्राम प्रधान संतोष सिंह रिंकू के द्वारा ग्राम सभा की अराजी नंम्बर 389 जिसका रक्बा करीब 3 मंडा शहीद के नाम पार्क के निर्माण एवं उनकी मूर्ती के स्थापना के लिए प्रस्ताव बना उपजिलाधिकारी, सहित अन्य आलाधिकारियों को प्रेषित कर दी, जिसके बाद उक्त जमीन की नापी राजस्वकर्मियों, पुलिस सहित अन्य की उपस्थिति में पूरी कर आलाधिकारियों को प्रेषित कर दी, जिसके बाद बीते 19 अगस्त 2019 को उक्त जमीन शहीद मेजर विकास के नाम कर दी, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश के क्रम में ग्राम प्रधान के द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम चल रहा था, इसी बीच गाँव के ही एक पक्ष पुरुष, महिलाओं के द्वारा अपनी जमीन बता उसपर मिट्टी भराई का काम रोकने लगे जिसके बाद वहाँ का माहौल पूरी तरह गर्माहट में बदल गया एवं लोग पूरी तरह से आक्रोशित हो उठे, मौके की नजाकत को देखते हुए पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया। अब स्थानीय पुलिस पुनः पैमाइश करा कर मामले के निस्तारण की बात कह रही है। वह जानकारी के मुताबिक शहीद के परिजनों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।