गाजीपुर: अज्ञात वाहन के रौंदने से एक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना बरेसर अन्तर्गत मुहम्दपुर गांव निवासी रामज्ञान चौहान उम्र 45वर्ष पुत्र पतिराम चौहान बीती रात दो बजे के करीब गांव से सटे पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के पास शौच करने के लिए गये हुए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिटटी का कार्य चल रहा है किसी अज्ञात वाहन ने रौद दिया है।इसकी सुचना किसी ने प्रभारी एस ओ राजा राम को दिया।उन्होने घटना स्थल पर पहुचकर घायल को जिला हास्पीटल भेज वाये। वहा चिकित्सको ने रामज्ञान को मृत्यु घोषित कर दिया।और शव को मर्चरी मे रखा गया।
जब इस बात की सुचना मृतक के परिजनो को चला तो परिजनो ने जिलाहास्पीटल पहुचकर शव का शिनाख्त किये।रामज्ञान के पुत्र अंजनी चौहान ने बरेसर थाने मे अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।इस सम्बंध मे प्रभारी एस ओ राजाराम से पुछने पर उन्होने बताया कि मुकदमा अज्ञात वाहन के खिलाफ लिखा गया है जांच जारी है।जल्द ही दोषी को पकड़कर जेल भेजा जायेगा।