Today Breaking News

गाजीपुर गौरव से नवाजे गए पूर्व कुलपति प्रो.उदय प्रताप सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर साहित्य चेतना समाज का 35वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं 'गाजीपुर गौरव' सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव) रविवार को नगर के परसपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी से प्रकाशित 'सोच विचार' साहित्यिक मासिक पत्रिका के प्रधान सम्पादक प्रो.जितेन्द्र नाथ मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि वाराणसी मण्डल के पूर्व अपर आयुक्त वरिष्ठ साहित्यकार ओम धीरज व संस्था के पूर्व प्रतिभागी बाल कहानीकार पवन कुमार वर्मा थे।अध्यक्षता इण्टरनेशनल गीता गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन (अमेरिका) के संस्थापक योगी आनन्द ने की।


समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ।सरस्वती वंदना शुभ्रा पाण्डेय ने की। संस्था के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।समारोह में जनपद के जखनियां विकास खण्ड अन्तर्गत रामसिंहपुर निवासी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो.उदय प्रताप सिंह को 'गाजीपुर गौरव' सम्मान से सम्मानित किया गया।जब उन्हें अंगवस्त्रम्,सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया तब पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

साहित्यकार, पत्रकार, अधिवक्ता, समाजसेवी,कलाकार,रंगकर्मी,अध्यापक वर्ग के सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया।अपने सम्मान से अभिभूत प्रो.सिंह ने गाजीपुर की साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत एवं यहाँ जन्में महान विभूतियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गाजीपुर में जन्म लेना मेरे लिए गौरव की बात है।आगे कहा कि सम्मान तो मिलते रहते हैं लेकिन अपनों के बीच, अपनों द्वारा कोई सम्मान मिलता है तो वह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।इस सम्मान हेतु उन्होंने संस्था के प्रति आभार जताया। मुख्य अतिथि प्रो.जितेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विगत तीन दशकों से वर्षपर्यन्त सक्रिय रहकर यह संस्था जो साहित्यिक व सांस्कृतिक चेतना जागृत करने का कार्य कर रही है,वह प्रशंसनीय है,अभिनन्दनीय है। यदि स्थान-स्थान पर ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जांय तो समाज का काफी भला हो सकता है।


इस अवसर पर डी ड्रीम्स डांस स्कूल,न्यू होराइजन एकेडमी एवं बैजनाथ इण्टर काॅलेज के बाल कलाकारों ने आकर्षक भावनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डाॅ.सानन्द सिंह,पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे,डाॅ.अरविन्द,डाॅ.गजाधर शर्मा गंगेश,आनन्द प्रकाश अग्रवाल, संजय कुमार,डाॅ.पारस नाथ सिंह,कामेश्वर दूबे,डाॅ.ऋचा राय,डाॅ.विमला मिश्रा,डाॅ.अम्बिका पाण्डेय,डाॅ.प्रमोद मिश्र,डाॅ.संतोष सिंह,प्रो.अमरनाथ राय,रामावतार,रश्मि शाक्य,डाॅ.बालेश्वर विक्रम,राघव शर्मा रमन,डाॅ.विनय प्रकाश दूबे,डाॅ .प्रतिभा सिंह,बालकृष्ण ठरड आदि उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में डा.रविनन्दन वर्मा,प्रभाकर त्रिपाठी,संजीव गुप्त,शशिकान्त राय,राजीव मिश्र,सहजानन्द राय,विन्ध्याचल यादव,हीरा राम गुप्ता आदि का सक्रिय सहयोग रहा। संस्था के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। 
'