गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बरेसर थाना क्षेत्र के सुरजीपट्टी गांव के कुछ दूर बाहर बगीचा में जामुन के पेड़ की टहनी पर फांसी के फंदे से लटकता गुड्डू यादव उम्र 36 का शव शनिवार को बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । क्षेत्रीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर छानबीन में जुट गई। ज्ञात हो की सूरजी पट्टी नई बस्ती गांव के ग्रामीण सुबह टहलने के लिए बागीचे की ओर गए थे।
इसी दौरान उनकी नजर जामुन के पेड़ की छोटी टहनी पर फांसी के फंदे से लटकते युवक के शव पर पड़ी। यह सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव की शिनाख्त ग्रामीणों ने दहेंदु गांव निवासी गुड्डू यादव के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुड्डू पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में मजदूरी का काम करता था।
सुबह करीब चार बजे साइकिल लेकर बिना कुछ बताए घर से निकल गया, इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। इधर पति के मौत की जानकारी होते ही मायके गई पत्नी रोते-बिलखते थाने पहुंची और मौत की जानकारी ली। मृतक की पत्नी सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक गुड्डू मां-बाप का पहला पुत्र था तथा उसके 3 बच्चे जिसमें बड़ी लड़की रंजना (16)और जुड़वा अनुज व कंचन (12), भाई बहन बताई गई है। बरेसर थाना प्रभारी ने बताया शव की शिनाख्त हो गया है। परिजनों के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।