गाजीपुर: जिला पंचायत राज अधिकारी के लिखित आश्वासन पर सामूहिक कार्य बहिष्कार हुआ स्थगित: दुर्गेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ जनपद शाखा गाजीपुर के बैनर तले विकास भवन गाजीपुर के परिसर में 06 सूत्रीय मांगो को लेकर सामुहिक कार्यवहिस्कार पर बैठ गए। जिसमें प्रमुख मांग विगत तीन महिनो से मानदेय का भुगतान न होना और उच्चअधिकारियों द्वारा आयेदींन कर्मचारियों को अपशब्दों प्रयोग किये जाने सहित 06 सूत्रीय मांगो के सम्बंध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि अविलम्ब मांदेय का भुगतान किया जाय,और जनपद के चिन्हित गालीबाज अधिकारीयों को चिन्हित कर मननीय मुख्य मंत्री जी मुलाकत कर कार्यवही कराया जायेगा,धरने स्थल पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह,द्वारा पहुच कर लिखित आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारयों का मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। उक्त धरना में दिग्विजय चौधरी, योगेश जायसवाल अजय यादव अंजनी जायसवाल, अमित राय, मोहम्मद अखतर, बबलू शर्मा, उपेन्द्र यादव, हिमांशु गुप्ता, रविन्द्र मोहन पांडेय, अभय सिंह, अनिल कुमार, प्रेम प्रकाश, आलोक श्रीवास्तव, विनोद, नीतिन, सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्तिथ रहे, अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन दिगविजय चौधरी ने किया।