गाजीपुर: घर के बाहर खड़ी बोलेरो ले उड़े चोर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के खरगसीपुर उर्फ नई बाजार गांव में रविवार की देर रात चोरों ने बोलेरो को चोरो ने चुरा लिया। जिसकी तहरीर सोमवार को वाहन स्वामी ने काेतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच में जुटि। वाहन स्वामी खरगसीपुर नई बाजार निवासी सुनिल यादव पुत्र राम सरीक यादव ने बताया कि बोलेरो वाहन उनके घर के बाहर रविवार की रात खड़ी थी। सोमवार की सुबह जब उठे तो बोलेरो बाहर नहीं था। जिसके बाद आस पास खोजबीन की गयी। जब कुछ पता नहीं चला तो थक हार कर वाहन स्वामी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामले की जांच में जुट गयी है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो चोरी का प्रार्थना पत्र मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।