गाजीपुर: ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद विकास खंड के मखदुमपुर गांव के ग्रामीण गड़ही के जमीन पर अतिक्रमण को लेकर तहसील पहुंच गए और पैमाइश कराकर उसे अतिक्रमण खाली कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गांव के दर्जनों संख्या में लोग तहसील परिसर में मौजूद रहे और अतिक्रमण से हो रही परेशानियों को भी बताया।
ग्रामीणों का कहना था कि मखदुमपुर स्थित गड़ही जिसकी आराजी संख्या 357 है और रकबा 0.064 हेक्टेयर है, का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उसको पाट कर कब्जा कर लिया गया है। इसके कारण गांव की नालियों से गिरने वाला पानी अवरुद्ध हो गया है।
गड़ही का क्षेत्रफल कम हो जाने के कारण वह पूरी तरह से भर गया है। अब हम लोगों को अपने घरों के पानी निकास की कोई भी जगह नहीं बची है। ऐसी स्थिति में उसको अतिक्रमण से खाली कराना आवश्यक हो गया है, ताकि जीवन यापन सुचारु ढंग से चल सके। इस दौरान शैलेंद्र कुमार, मुनिब, बृजेश, रवि, मनोज कुमार, अभय कुमार, फौजदार, अजय, लल्लन, अनिरुद्ध, सुद्धू, रामचंद्र, भग्गू, छोटू, महातिम, चंद्रबली, शैलेंद्र, जनार्दन, रविंदर, नारायण आदि मौजूद रहे।