गाजीपुर: अजगर देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर क्षेत्र के नैसारा गांव में रेलवे ट्रैक के समीप तकरीबन बारह फुट लंबा अजगर पहुंच गया। अजगर ने खरगोश को निगलने के बाद एक मुर्गी पर हमला कर उसे अपने शिकंजे में कस लिया। इस दौरान मुर्गी के चीखने की आवाज सुनकर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। सुनील यादव नामक ग्रामीण जब तक वहां पहुंचता अजगर मुर्गी को तकरीबन निगल चुका था। शोर मचाने पर और लोग जुट गए। इसके बाद अजगर झाड़ियों की तरफ चला गया। इसकी सूचना वन विभाग व यूपी-112 को दी गई। वन कर्मी मौके पर पहुंचे नहीं थे, इससे पहले ग्रामीणों ने अजगर को रस्सी से बांध दिया। बाद में वहां पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को कब्जे में लिया। वन दरोगा महेन्द्र और माली रामाशीष ने बताया कि वे उसे सारनाथ वन्य विहार में भेज देंगे।