Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का असर, यात्री परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही हैं। मंगलवार को डाउन लाइन की 13006 अमृतसर हावड़ा रद्द रही तो सुबह और दोपहर की ट्रेन देर शाम पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर, गहमर, भदौरा पहुंच रही हैं। 


अप लाइन की ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर 13237 पटना कोटा बिस मिनट,12333 विभूति एक्सप्रेस दो घंटे दस मिनट,13413 फरक्का एक्सप्रेस एक घंटे चालीस मिनट,13049 अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटे पैतालीस मिनट,13005 अमृतसर मेल दो घंटे,63233 पटना वाराणसी मेमो पैसेंजर एक घण्टे सात मिनट,63225 पटना डीडीयू पैसेंजर एक घंटे सात मिनट,63227 पटना डीडीयू पैसेंजर बिस मिनट,13133 सियालदह बनारस अपरंडिया एक घन्टे दस मिनट,13201 बाम्बे जनता पचास मिनट देरी से पहुँची।तो वही डाउन लाइन की 13414 फरक्का एक्सप्रेस एक घंटे आठ मिनट,63228 डीडीयू पटना पैसेंजर बिस मिनट,63226 बनारस पटना पैसेंजर पचीस मिनट,03602 फास्ट पैसेंजर तीस मिनट,63234 डीडीयू पटना पैसेंजर बिस मिनट,13202 बॉम्बे जनता तीन घन्टे,20802 मगध एक्सप्रेस छः घंटे,13240 कोटा पटना दस घन्टे,53642 डीडीयू दिलदारनगर पैसेंजर एक घन्टे पैतीस मिनट की देरी से पहुंची। स्टेशन प्रबंधक गणेश सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें विलंबित हुईं।


'