गाजीपुर: टॉप टेन अपराधी को कोतवाली पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा, असलहा बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस ने स्टीमर घाट के पास जनपद के टॉप टेन अपराधियों में शामिल गोलू चौधरी नामक अभियुक्त को नाजायज तमंचे के साथ धर दबोचा। शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित गोलू चौधरी को उस वक्त असलहे के साथ दौड़ाकर दबोचा गया, जब वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर थाना कोतवाली में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।