गाजीपुर: छात्राओ पर कमेंट करने वाले युवक को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्कूल के समय छात्राओं पर कमेंट करने वाले युवक को एंटी रोमियो टीम ने सोमवार को कुश स्मारक कालेज दिलदारनगर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक दिलदारनगर थाना के सामने कालोनी निवासी अजय कुमार बिंद है जो आये दिन स्कूल जाने वाली छात्रों पर कमेंटबाजी करता था जिसकी शिकायत छात्राओं ने दिलदारनगर थाने में की थी। जिसपर एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाही साधारण वर्दी में छात्राओं के साथ आने जाने लगी। तभी अजय ने कमेंटबाजी करने लगा जिसपर महिला सिपाही ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षण सत्येंद्र भाई पटेल, कांस्टेबल कुंदन यादव, कांस्टेबल पूजा सरोज, सलोचना देवी आदी लोग शामिल थे।