ग़ाज़ीपुर: सनबीम स्कूल महराजगंज के छात्र ने देश स्तर पर जिले का नाम किया रोशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर का छात्र अंकित सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी बड़ीबाग लंका गाजीपुर ने IMUCET की परीक्षा 4 जनवरी 2020 को लखनऊ में दी जिसका परिणाम आने पर अंकित सिंह को उत्तर प्रदेश में प्रथम व आॅल इण्डिया रैंकिंग मे 20वाॅ स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अंकित सिंह को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया जिससे अंकित सिंह ने भाव-विभोर होते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे हमारे माता-पिता के साथ-साथ सनबीम की देन है, जो मैं आज इस मुकाम को हासिल करते हुए सी एस चाणक्य गवर्नमेन्ट काॅलेज, मुम्बई मे अपना दाखिला कराउॅगा। विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह ने कहा कि सनबीम स्कूल गाजीपुर के साथ-साथ पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है कि सनबीम के छात्र दिन-प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों मे मुकाम हासिल कर रहे है। इसके साथ ही उन्होने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के छात्रों ने अंकित सिंह की कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।