गाजीपुर: जनता ने दो बार सौंपी विधायकी फिर भी विधायक जी जनता को नहीं सौंप पाए अस्पताल, बढ़ रहा जनाक्रोश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली ब्लाक मुख्यालय परिसर मे नव निर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य भाजपा शासन काल मे तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामबाबू हरित के प्रयास से हुआ । भाजपा सरकार के पतन के बाद बसपा व सपा की सरकारे प्रदेश मे बनी परन्तु एन एच आरएम घोटाले मे भेंट चढ जाने सॆ आज तक करोङो रुपये की लागत से नव निर्मित भवन पूर्ण नही हो पाया, न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया, न तो शासन द्वारा ही चालू करने की पहल की गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के समय आश्वासन दिया गया कि सन 2014 मे चालू कर दिया जायेगा।
चालू करना तो दूर रहा 2020 तक भवन ही अधूरा है। जिस समय केन्द्र का निर्माण शुरु हुआ ब्लाक के नागरिको को विश्वास था कि इसके बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। करोङो रुपये खर्च होने के बावजूद अधूरा भवन ब्लाक मुख्यालय की शोभा बढा रहा है। प्रदेश मे योगी सरकार बनने के बाद निर्माण कार्य मे तेजी आने की संम्भावना ब्यक्त की जा रही थी परन्तु ध्यान न दिये जाने से क्षेत्र की जनता निराश हॆ।भवन के चारो तरफ झाङियां उग आयी है। भवन खंण्डहर के रुप मे तब्दील होने की ओर बढ रहा है।
शासन,प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ हॆ इस संबध मे कोई मुंह खोलने को तॆयार नही है। इसकॆ लिए कॊन दोषी है। कब तक अधूरा कार्य पूरा होगा इसकी जानकारी देने के लिए कोई तॆयार नही है। सपा विधायक सुभाष पासी सॆदपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मे चालू कराने के मुख्य मुद्दा बनाया था। उनका पॆतृक गांव डिहिया कुछ ही दूरी पर हॆ दो बार विधायक बनने के बाद कोई खोज खबर नही लिया। चुनावी स्टंट बन कर रह गया। क्षेत्र की जनता जानना चाहती हॆ कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के अधूरे कार्य को कब पूरा कर चालू किया जायेगा।