गाजीपुर: कोल्ड फ्रंट के असर से पूर्वांचल में बढ़ी गलन, ग़ाज़ीपुर में ठंड से बालक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल में बीते दो दिनों से कोहरा और बादल की स्थिति में कमी आई है लेकिन कोल्ड फ्रंट के असर से गलन बरकरार है। सोमवार को भी सुबह से आसमान साफ रहा और दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी खिली मगर धूप का असर नहीं दिखा। हालांकि इस समय बादलों का एक घेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। इसका असर आगे बढ़ने पर हालांकि कमजोर हो जाएगा मगर पूर्वांचल तक 24 से 48 घंटों में बादलों का असर आ भी सकता है। इसके बाद पूर्वांचल में ठंड का दोबारा असर हो सकता है।
गाजीपुर में बहरियाबाद क्षेत्र के चकफरीद ग्राम पंचायत के चौरहापार निवासी अशोक राम के 10 वर्षीय पुत्र अंश की रविवार की रात ठंड लगने से मौत हो गई। अंश की तबीयत शाम से ही खराब थी। स्थिति गंभीर होने पर परिजन सैदपुर सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने बताया कि ठंड लगी है, स्थिति गंभीर है। उन्होंने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मौसम विज्ञानी के अनुसार कोल्ड फ्रंट आने के बाद मौसम ने पलटी मारी। यह स्थिति 20 व 21 जनवरी तक रहेगी। इसमें ठंड व गलन और बढ़ेगी।